PICS: सानिया-हिंगिस ने जीता आस्ट्रेलियन ओपन खिताब

PICS: सानिया-हिंगिस ने जीता आस्ट्रेलियन ओपन खिताब

मैच में विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया और हिंगिस ने कुल 87 अंक जीते और 34 विनर्स लगाए. उन्होंने कुल 28 बेजा भूलें और पांच डबल फाल्ट भी किये. पहले सेट में हालांकि चेक टीम ने कड़ा संघर्ष किया और शीर्ष वरीय भारतीय-स्विस जोड़ी को 17 बेजा भूलें करने के लिये मजबूर कर दिया. हिंगिस को 62 मिनट तक चले इस सेट में मेडिकल टाइमआउट भी लेना पड़ गया.

 
 
Don't Miss