Photos: सानिया-हिंगिस AOT फाइनल में

Photos: सानिया-हिंगिस आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के फाइनल में

पहले सेट में 1-1 की बराबरी के बाद टाप सीड जोड़ी ने शीर्ष स्तर की टेनिस का प्रदर्शन करते हुये लगातार 11 गेम जीतकर मैच अपनी झोली में डाल दिया. सानिया-हिंगिस ने विपक्षी जोड़ी की सर्विस मैच में पांच बार तोड़ी.भारतीय-स्विस खिलाड़ी को आठ बार सर्विस ब्रेक के मौके मिले जिनमें से उन्होंने पांच मौकों को भुनाया जबकि जार्जिस और प्लिसकोवा चार में से एक भी मौका नहीं भुना सकीं.

 
 
Don't Miss