सचिन We Miss U Soo Much..

भारत-पाक मुकाबले में खलेगी तेंदुलकर की कमी

विश्व कप में पहली बार चिर प्रतिदंदियों के मुकाबले में वह नहीं होंगे . चौबीस साल के शानदार कैरियर के बाद खेल को अलविदा कह चुके तेंदुलकर विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पांचों मैचों में खेले थे . उन्हें तीन बार मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 1992 विश्व कप में पदार्पण किया और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 54 रन बनाये . इसके अलावा उन्होंने आमिर सोहेल का विश्वक्रिकेट भी लिया . चार साल पहले मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 85 रन बनाकर उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में तीसरी बार मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता . भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था . तेंदुलकर ने 1996 विश्व कप में बेंगलूर में पाकिस्तान के खिलाफ 31, ओल्ड टैर्फड में 45 और दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में 2003 में 98 रन बनाये थे .

 
 
Don't Miss