PICS:सचिन फिर ब्रांड एंबेसडर

PICS:फिर विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर चुने गए सचिन तेंदुलकर

गौरतलब है कि इससे पहले 2011 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए आइसीसी विश्व कप के दौरान भी आइसीसी ने सचिन को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. बस फर्क इतना है कि पिछली बार वो क्रिकेट में सक्रिय थे और इस बार वो एक पूर्व खिलाड़ी के तौर पर इस भूमिका को निभाएंगे. विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सचिन विश्व कप टूर्नामेंट के साथ-साथ आइसीसी के तमाम अभियानों का प्रचार करेंगे ताकि विश्व के इस तीसरे सबसे बड़े खेल आयोजन की छवि और मजबूत हो सके. आइसीसी द्वारा एक बार फिर ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर सचिन ने कहा, 'मैं उत्साहित हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं कि आइसीसी ने मुझे लगातार दूसरी बार आइसीसी क्रिकेट विश्व कप का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. पिछले छह विश्व कप संस्करणों में खेलने के बाद इस बार अनुभव थोड़ा अलग होगा क्योंकि इस बार मैं मैदान के बाहर रहकर इसका मजा लूंगा. ये थोड़ा-थोड़ा 1987 के विश्व कप अनुभव जैसा ही होगा जब बचपन में मैं एक क्रिकेट फैन के रूप में दूर से ही हर गेंद का लुत्फ उठा रहा था..

 
 
Don't Miss