तेंदुलकर की कमी खलेगी?

PICS: सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी?

क्या भारतीय टीम को भविष्य में सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी? इस सवाल का जवाब यदि आंकड़ों का सहारा लेकर खोजा जाए तो फिर यही लगता है कि भारत को कम से कम टेस्ट क्रिकेट में हाल में संन्यास लेने वाले इस स्टार बल्लेबाज की कमी खलेगी. पिछले 24 वर्षों में भारत ने तेंदुलकर के बिना केवल 17 टेस्ट मैच खेले और इनमें से जो मैच उसने मजबूत टीमों के खिलाफ खेले उनमें उसे जूझना पड़ा. भारत ने इन 17 मैचों में से छह में जीत दर्ज की, चार में उसे हार मिली और सात अन्य ड्रा रहे. इस दौरान भारत ने तेंदुलकर के बिना सर्वाधिक सात टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जिसके खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी और 200वां टेस्ट मैच खेला था. तेंदुलकर अपने करियर के दौरान चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं खेल पाये लेकिन इस दौरान भारत ने इंग्लैंड (32 मैच), न्यूजीलैंड (24 मैच) और बांग्लादेश (सात मैच) के खिलाफ जितने भी मैच खेले उनमें मास्टर ब्लास्टर ने शिरकत की.

 
 
Don't Miss