सचिन की पसंदीदा जगह है मसूरी

 सचिन तेंदुलकर की पसंदीदा जगह है पहाड़ों की रानी मसूरी

क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर संन्यास लेने के बाद पहाड़ों की रानी मसूरी गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं. लंबी यात्रा के बाद भी उनके चेहरे पर क्रिकेट या सफर की थकान नजर नहीं आई. उन्होंने रुकबी होटल के लॉन से प्रशंसकों का हाथ हिलाकर मुस्कराते हुए अभिवादन किया. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के आने की खबर के बाद पुलिस ने लंढौर छावनी क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी. सीओ जया बलोनी फोर्स के साथ होटल रुकबी और सचिन के मित्र संजय नारंग के निवास के पास खड़ी रहीं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच सचिन पत्नी के साथ बुधवार दोपहर 12.38 बजे मसूरी छावनी क्षेत्र में संजय नारंग के होटल रुकबी मैनर पहुंचे. उन्होंने वहां करीब तीन घंटे बिताए. उनके साथ उनके मित्र संजय नारंग भी आए हैं. लंच के बाद अपराह्न 3.10 बजे सचिन मित्र संजय नारंग के साथ होटल से उनके 200 मीटर दूर स्थित घर बोथवैल बैंक तक पैदल गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. सचिन शाम तक घर पर ही रहे.

 
 
Don't Miss