सचिन की पसंदीदा जगह है मसूरी

 सचिन तेंदुलकर की पसंदीदा जगह है पहाड़ों की रानी मसूरी

मॉर्निंग वॉक के दौरान भी वह सकरुलर रोड से होकर चार दुकान पर जरूर आते हैं. सचिन अपने मित्र और व्यापारिक साझेदार संजय नारंग के यहां आते हैं. विगत वर्ष उनके यहीं भवन खरीदने की बात सामने आई थी. उनके लिए डेहलिया बैंक खरीदा गया था. इस पर छावनी परिषद में विवाद होने के कारण मामला लटका पड़ा है.

 
 
Don't Miss