- पहला पन्ना
- खेल
- रोहित ने जड़ी शानदार सेंचुरी

शतकीय पारी के दौरान रोहित को जीवनदान भी मिला. तब वो 90 पर खेल रहे थे. कमर तक ऊंची उठी गेंद को रोहित ने डीप मिडविकेट की ओर उछाल कर मारा जिसे डीप से आकर बांग्लादेश के फील्डर ने लपक लिया. स्टैंड में बांग्लादेशी दर्शक जश्न मनाने लगे लेकिन मुख्य अंपायर इयान गाउल्ड ने लेग अंपायर अलीम डार के इशारे पर इसे नो बॉल दे दिया. यह नो बॉल गेंद के कमर से ऊपर उठने के कारण दिया गया.
Don't Miss