रियो olympic का काउंटडाउन शुरु

रियो olympic का काउंटडाउन शुरु

जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी)के अध्यक्ष थामस बाक ने यूनान, रुस, दक्षिण कोरिया, जापान और ब्राजील की ओलंपिक समिति के प्रतिनिधियों को आधिकारिक निमंत्रण भेजा. ब्राजील में आयोजित होने वाले इन खेलों का काउंटडाउन शुरु होने से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद बाक ने दुनिया भर के एथलीटों को दक्षिण अमेरिका में पहली बार आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया. बाक ने कहा, ‘‘आज से पूरे एक साल के बाद पूरी दुनिया की नारें ब्राजील पर होंगीं. हमें पूरा विश्वास है कि ये ओलंपिक खेल पूरे वि को सम्मोहित कर देंगे. ब्राजील पूरी दुनिया को अपने जुनून और दक्षता का अद्वितीय संयोजन दिखाएगा.’’ 2014 विश्व कप की तैयारियों में देरी की गलती को नहीं दोहराने की सोच से ब्राजील और रियो ने इससे सीख ली है. रियो के मेयर एडवर्डो पेस ने बताया कि ओलंपिक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और निर्धारित बजट तथा समय पर इन्हें पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रियो ब्राजील की क्षमताओं को साबित कर देगा.

 
 
Don't Miss