Pics:रियो ओलंपिक की तैयारियों का बाकी

रियो ओलंपिक की तैयारियों का 90 फीसदी काम शेष

कुछ परियोजनाओं के लिए तो टेंडर ही नहीं दिया गया है, जिससे अंतिम क्षण तक चलने वाली तैयारियों के कारण खेलों का बजट बढ़ने की आशंका है. निर्धारित समय में परियोजनाओं के पूरा न होने के कारण ओलंपिक के लिए बजट बढने की आशंका है जिससे पहले से ही बदहाल ब्राजील की अर्थव्यवस्था पर भारी बोझ पड़ने वाला है. 2012 के लंदन ओलंपिक में इस समय तक 80 प्रतिशत तैयारियां पूरी हो चुकी थी जबकि रियो में ढांचागत और ऊर्जा परियोजनाओं का मात्र 10 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है. मेजबान शहर में 11 मौजूदा स्टेडियमों में पुन: निर्माण की जरुरत नहीं है लेकिन इसके अलावा कुंद गति से चल रहा काम रियो को 2004 में एथेंस की जगह खड़ा कर सकता है, जहां खेल शुरु होने से पांच महीने पहले तक आधे स्टेडियम ही तैयार हो सके थे. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) में 20 से ज्यादा वर्षों से काम करे रहे माइकल पायने ने कहा यहां बहुत सारा काम किया जाना है.’’ कई विभागों में भ्रष्टाचार उजागर होने के कारण भी परियोजनाओं के पूरा होने में देरी हो सकती है, जिसके कारण निवेशक भी अपने हाथ पीछे खींच रहे है. हालांकि ब्राजील सरकार ने कहा है कि परियोजनाओं पर अतिरिक्त खर्च का भार वह उठाएगी.

 
 
Don't Miss