- पहला पन्ना
- खेल
- Pics:नडाल की Key of Success

रफेल नडाल सफलता के लिये ज्यादा शिगूफों में भरोसा नहीं करते और उनका मूलमंत्र यही है कि कड़ी मेहनत करें और सही लोगों को आसपास रखें. अब तक 14 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल ने कहा कि शुरूआती दौर में वह बाकी बच्चों की तरह ही था और अगर वह कामयाब हो सकता है तो कोई भी सफलता हासिल कर सकता है . उन्होंने आईपीटीएल के शुरूआती मैच से पहले कहा ,‘‘ जब मैं बच्चा था तब रोलां गैरो, विम्बलडन और पेशेवर टूर्नामेंटों में खेलने के बस सपने देखता था . मैं दूसरे बच्चों से अलग नहीं था . मेरी प्रेरणा और सपने सच करने के जुनून ने मुझे कामयाब बनाया . यदि मैं इसे हासिल कर सकता हूं तो कोई भी कर सकता है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यही सलाह दूंगा कि अपने आसपास सही लोगों को रखें जो आपके खेल को जानते हों और सच में आपके हितैषी हों और आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद कर सकें .’’