PICS: 40 के हुये शोएब अख्तर

PICS: 40 के हुये पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर

अपनी तेज गति से दुनिया भर के बल्लेबाजों के मन को थर्राने वाले शोएब ने वैसे तो अपने करियर की शुरुआत से ही अपनी गति से प्रभावित किया था और अपने करियर के दौरान कई रिकार्ड अपने नाम किये लेकिन उनका मानना है कि वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की वजह से स्टार बन सके. 1997 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शोएब ने अपने करियर के दौरान 46 टेस्ट मैचों में 25.70 के किफायती औसत के साथ कुल 178 विकेट लिये. यह बेहद शानदार क्रिकेटर अपने करियर में कई विवादों और चोटों से भी अनवरत जूझता रहा. सचिन के बारे में उन्होने कहा,‘‘ सचिन मास्टर खिलाड़ी हैं. आप जब सचिन जैसे खिलाड़ी के सामने गेंदबाजी करते हैं तो आपके पास गलती करने की गुजाइश न के बराबर होती है. आप सचिन जैसे खिलाड़ी को सिर्फ गति से आउट नहीं कर सकते. वह महान बल्लेबाज हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उनको आउट करने में सफल हो सका.

 
 
Don't Miss