सहवाग का शानदार क्रिकेट सफर

तिहरे शतक से

अपने शानदार कट शाट के लिए मशहूर 37 साल के वीरेंद्र सहवाग ने बहुत अच्छा फुटवर्क नहीं होने के बावजूद अपने जज्बे के साथ सचिन तेंदुलकर के युग में भारतीय टीम में जगह बनाई और क्रिकेट के मैदान पर उन्हें खेलते हुए देखना आंखों को सुकून देने वाला होता था. पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट और 251 वनडे खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 47.35 की औसत से 8586 रन बनाए जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 8273 रन दर्ज हैं. लेकिन आधुनिक क्रिकेट में सहवाग को अन्य बल्लेबाजों से जो चीज अलग करती है वह टेस्ट में उनका 82.83 का स्ट्राइक रेट और वनडे में 104.33 का स्ट्राइक रेट है. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 32 अर्धशतक जड़े जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 15 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है.

 
 
Don't Miss