कोहली के धमाल से भारत सेमीफाइनल में

 ऑस्ट्रेलिया नहीं भेद पाया विराट दीवार, भारत सेमीफाइनल में

भारत को आखिरी तीन ओवर में 39 रन की दरकार थी लेकिन कोहली ने फाकनर पर पहले दो चौके और फिर छक्का जड़कर हिसाब बराबर कर दिया. इस ओवर में 19 रन बने. कोहली यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने कूल्टर नाइल के अगले ओवर में चार चौके लगाकर दर्शकों को उत्साह से लबरेज कर दिया. आखिरी छह गेंदों पर अब चार रन चाहिए थे. धोनी ने फाकनर की पहली गेंद पर विजयी चौका जड़कर जीत की औपचारिकता पूरी की.

 
 
Don't Miss