- पहला पन्ना
- खेल
- कोहली के धमाल से भारत सेमीफाइनल में

नेहरा ने हालांकि भारत को फिर से पावरप्ले में सफलता दिलाई. उनकी गुडलेंथ गेंद ख्वाजा के बल्ले के निचले हिस्से से लगी और विकेटकीपर धोनी ने अपने बायीं तरफ उसे कैच कर दिया. अश्विन ने केवल दो ओवर किए लेकिन इस बीच अपनी एक जादुई गेंद पर डेविड वार्नर (छह) को गच्चा देकर स्टंप आउट कराने में सफल रहे. युवराज टूर्नामेंट में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए. उनकी पहली गेंद में थोड़ा उछाल था जो स्टीवन स्मिथ (दो) के बल्ले को चूमकर धोनी के दस्तानों में समा गई.
Don't Miss