जीत के साथ भारत फिर बना नंबर 1

 रोहित का शतक, भारत फिर बना नंबर वन

रोहित और रहाणे ने शानदार स्ट्रोक्स का नमूना पेश किया और कुछ उम्दा स्ट्रेट ड्राइव, कट तथा बैकफुट पर खूबसूरत शॉट लगाए. रहाणे ने आक्रमण की शुरुआत की जबकि रोहित को खाता खोलने में 15 गेंद लगी. पहले दो चौकों के बाद हालांकि फिर उनके बल्ले पर अंकुश नहीं लग सका. उन्होंने अपनी पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने अपना शतक भी छक्के के साथ पूरा किया. रहाणे 23वें ओवर में आउट हो हुए. रहाणे के आउट होने के बाद रोहित और कोहली टीम को जीत के करीब ले गए लेकिन ऊंचे शॉट खेलने के चक्कर में अपने विकेट गंवा बैठे.

 
 
Don't Miss