कोहली और पुजारा के शतक

 कोहली और पुजारा के शतक, भारत बड़े स्कोर की ओर

अपना 50वां टेस्ट खेल रहे कोहली ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 14वां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने पुजारा (119) के साथ तीसरे विकेट के लिये 226 रन जोड़े. पुजारा ने पिछले तीनों मैच में शतक जमाया है. अपने कैरियर का 10वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को खासा परेशान किया. पहले सत्र में भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट 22 रन पर गंवा दिये. इसके बाद कोहली और पुजारा ने संभलकर खेला. कोहली ने अपनी छह घंटे की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाये. कोहली ने चिर प्रतिद्वंद्वी जेम्स एंडरसन को भी दबाव में ला दिया. एंडरसन ने हालांकि 44 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन कोहली को आउट नहीं कर सके. कोहली को 56 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब बेन स्टोक्स की गेंद पर डीप फाइन लेग बाउंड्री पर आदिल रशीद ने उनका कैच छोड़ा.

 
 
Don't Miss