रूट, मोईन की बल्लेबाजी से इंग्लैंड मजबूत

 जो रूट और मोईन अली की शानदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड बडे स्कोर की ओर

सिक्के की उछाल में किस्मत का साथ नहीं मिलने के बाद भारत ने शुरूआती क्षणों में खराब क्षेत्ररक्षण किया और कुछ आसान कैच टपकाये. तीसरी ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने शमी की गेंद पर गली में कुक का कैच छोड़ा. इसके बाद मुरली विजय ने पहली स्लिप में उमेश यादव की गेंद पर हमीद का कैच टपकाया. उस समय वह 13 के स्कोर पर था. इंग्लैंड ने 10 ओवर में 35 रन बना लिये थे जिसके बाद स्पिनरों को गेंद सौंपी गई. भारत को पहली सफलता जडेजा ने दिलाई जब कुक लेग साइड पर खेलने के प्रयास में पगबाधा आउट हो गए.

 
 
Don't Miss