DRS की जोड़ी बने कोहली-साहा

 भारत की डीआरएस जोड़ी बनी कोहली-साहा

भारतीय टीम के पास पिछले कुछ वर्षो में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की शानदार सलामी जोड़ी, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह और अब रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी रही है. लेकिन जब से निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लागू की गयी तब से उसके पास कप्तान विराट कोहली ओर विकेटटकीपर रिद्धिमान साहा के रूप में 'डीआरएस जोड़ी' भी आ गयी है जो कि रेफरल लेने पर एक दूसरे पर पूरा भरोसा दिखाते हैं. कोहली यदि लगातार चौथी श्रृंखला में चौथा दोहरा शतक जमाकर नया रिकार्ड बनाने में सफल रहे तो उन्हें इसका कुछ श्रेय साहा को भी देना चाहिए. जब कोहली 180 रन पर खेल रहे थे तब आफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दे दिया था.

 
 
Don't Miss