- पहला पन्ना
- खेल
- एक रन से जीता भारत, बांग्लादेश निराश

धोनी ने इसके बाद जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपी और उन्होंने तमीम को कप्तान के हाथों स्टंप कराके शब्बीर के साथ उनकी 44 रन की साझेदारी का अंत किया. तमीम ने 32 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. शब्बीर ने पंड्या का स्वागत लगातार दो चोकों के साथ किया लेकिन अगले ओवर में सुरेश रैना की वाइड गेंद पर धोनी ने शानदार तरीके से उन्हें स्टंप कर दिया. शब्बीर ने 15 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 26 रन बनाए. अश्विन ने भी इसके बाद पंड्या की गेंद पर साकिब अल हसन का कैच टपकाया जिसका फायदा उठाकर बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने एक गेंद बाद छक्का जड़ दिया. जडेजा ने अगले ओवर में कप्तान मशरफी मुर्तजा :06: को बोल्ड करके बांग्लादेश को चौथा झटका दिया. साकिब ने जडेजा के इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में अश्विन ने स्लिप में उन्हें रैना के हाथों कैच करा दिया. साकिब ने 15 गेंद में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए.