एक रन से जीता भारत, बांग्लादेश निराश

 भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को एक रन से हराया

बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 34 जबकि अल अमीन हुसैन ने 37 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. कप्तान मशरेफी मुर्तजा और साकिब अल हसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार-चार ओवर में क्रमश: 22 और 23 रन दिए. साकिब ने एक विकेट भी हासिल किया. बांग्लादेश की पारी के दौरान भारत का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा और उसने कम से कम चार कैच टपकाए. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (35) को आशीष नेहरा की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह के खराब क्षेत्ररक्षण से चार रन मिले. इसी ओवर में नेहरा ने तमीम को सीधा कैच भी टपकाया.

 
 
Don't Miss