इंग्लैंड 477, भारत की ठोस शुरुआत

 इंग्लैंड के 477 के जवाब में भारत की ठोस शुरुआत

मोईन ने 96वें ओवर में एक रन के साथ टीम के 300 रन पूरे किए लेकिन इशांत ने अगली ही गेंद पर जोस बटलर को पगबाधा करके इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 300 रन कर दिया. अगले ओवर में मोईन ने अश्विन पर छक्का मारा और फिर अंतिम गेंद पर मिडविकेट पर चौका जड़कर दबाव कम किया.

 
 
Don't Miss