इंग्लैंड 477, भारत की ठोस शुरुआत

 इंग्लैंड के 477 के जवाब में भारत की ठोस शुरुआत

दूसरे छोर से अश्विन का साथ इशांत ने निभाया. दोनों ने रन गति पर अंकुश लगाया. मोईन को इशांत की शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में परेशानी हो रही थी. वह इस बीच भाग्यशाली भी रहे जब उन्होंने हवा में पुल शाट खेला लेकिन गेंद अमित मिश्रा के हाथों तक पहुंचने से पहले जमीन पर टकरा गई.

 
 
Don't Miss