इंग्लैंड 477, भारत की ठोस शुरुआत

 इंग्लैंड के 477 के जवाब में भारत की ठोस शुरुआत

डॉसन का अर्धशतक पूरा होते ही उमेश यादव ने इस भागीदारी का अंत किया, राशिद ने उनकी शार्ट गेंद को प्वाइंट की ओर कट करने का प्रयास किया जो बल्ला छूकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों में समां गयी. पिच धीमी है, हालांकि इस पर टर्न मौजूद है, इससे बल्लेबाजों को अपने शाट गेंद के हिसाब से खेलने और सामंजस्य बिठाने का काफी समय मिल जाता है. टर्न मौजूद रहेगा, लेकिन अगले तीन दिनों में इसके और धीमी होने की संभावना है.

 
 
Don't Miss