भारत ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप

अश्विन की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, भारत ने किया क्लीन स्वीप

अश्विन ने पहली पारी में 81 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. उन्होंने मैच में 140 रन देकर 13 विकेट हासिल किए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह किसी टेस्ट श्रृंखला में एक से अधिक बार मैच में 10 विकेट चटकाने वाले हरभजन सिंह के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज है. हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000-2001 श्रृंखला में यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन ने कानपुर में पहले टेस्ट में भी 10 विकेट हासिल किए थे. अश्विन ने श्रृंखला में कुल 27 विकेट लिये. चौथे पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे ओवर में ही टाम लैथम (06) का विकेट गंवा दिया जिन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया.

 
 
Don't Miss