मोहाली टेस्ट का पहला दिन, इंग्लैंड 268/8

 बेयरस्टा ने इंग्लैंड को संभाला, स्कोर 268/8

बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर हमीद अच्छी गेंदबाजी का शिकार हुए जबकि कुक और रूट ने गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर विकेट गंवाये. हमीद ने आत्मविश्वास के साथ शुरूआत की और पहली 30 गेंद तक कोई जोखिम नहीं लिया. उमेश के फेंके दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर वह चूके और अजिंक्य रहाणे को गली में आसान कैच थमा बैठे.

 
 
Don't Miss