मोहाली टेस्ट का पहला दिन, इंग्लैंड 268/8

 बेयरस्टा ने इंग्लैंड को संभाला, स्कोर 268/8

मोईन और बेयरस्टा ने 36 रन जोड़े. मोईन ने जयंत को लगातार चौका और छक्का लगाया. कोहली की चतुर कप्तानी से मोईन का विकेट भारत को मिला. शार्ट गेंद पर मोईन की कमजोरी को भांपते हुए कोहली ने फाइन लेग सीमा पर एक ही खिलाड़ी मुरली विजय को लगाया. शमी ने शार्टपिच गेंद डाली और हुक शाट खेलने के प्रयास में मोईन ने विजय को कैच थमा दिया. (भाषा)

 
 
Don't Miss