अश्विन ने दिलायी भारत को वापसी

 Eng-India- जेनिंग्स का शतक, अश्विन ने फिर दिलायी भारत को वापसी

कोहली ने तीसरे सत्र के शुरूआती आठ ओवरों में जडेजा और जयंत को दोनों छोर से लगाये रखा. सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने जडेजा की जगह अश्विन को गेंद सौंपी और यह बदलाव कारगर साबित हुआ. इस स्टार आफ स्पिनर ने इस ओवर की अपनी दूसरी गेंद पर ही मोईन को मिडविकेट पर खड़े करूण नायर के हाथों कैच करा दिया. मोईन फिर से स्वीप शाट खेलना चाहते थे लेकिन इस बार गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर चली गयी.

 
 
Don't Miss