- पहला पन्ना
- खेल
- भारत मजबूत, इंग्लैंड पर हार का खतरा

तेज गेंदबाज उमेश यादव (56 रन पर एक विकेट) ने लंच से 10 मिनट पहले बेयरस्टा को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. बेयरस्टा ने 152 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके जड़े. बेयरस्टा के विकेट को छोड़कर भारत के लिए पहला सत्र निराशाजनक रहा. इस दौरान रिद्धिमान साहा ने स्टंप का आसान मौका गंवाया और अश्विन ने दिन की शुरूआत में डीआरएस का गलत असफल इस्तेमाल किया.
Don't Miss