- पहला पन्ना
- खेल
- भारत मजबूत, इंग्लैंड पर हार का खतरा

दूसरी पारी में भारत की शुरूआत खराब रही. ब्राड ने लगातार ओवरों में सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय (03) और लोकेश राहुल (10) को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड को ये दोनों विकेट डीआरएस के सहारे मिले. नौवें ओवर में ब्राड की गेंद विजय के बल्ले का किनारा लेकर पैड से टकराकर गली की ओर उछली जहां जो रूट ने अच्छा कैच लपका. रोड टकर ने विजय को नाटआउट करार दिया लेकिन इंग्लैंड के डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बदल दिया.
Don't Miss