PICS:'कॅरियर का अंत शानदार तरीके से चाहता हूं'

 जीत से करना चाहता हूं कॅरियर का समापन: ब्रैंडन मैकुलम

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. वनडे में हमारा आखिरी सामना पिछले वर्ष विश्वकप फाइनल में हुआ था जहां हमारे पास जीतने का शानदार मौका था लेकिन हमें अपने खेल पर गर्व है. एक वर्ष बीत चुका है और दोनों टीमों में काफी बदलाव भी आया है, तीन मैचों की चैपल हेडली सीरीज से हमारे पास खुद को आंकने का मौका रहेगा.’’

 
 
Don't Miss