न्यूजीलैंड पहुंचा Final में

साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल

रिकॉर्ड सातवीं बार सेमीफाइनल में खेल रहे न्यूजीलैंड ने इलियट की 73 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली नाबाद 84 रन की पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 299 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के 298 रन के लक्ष्य का हासिल कर लिया. इलियट ने कोरी एंडरसन (58) के साथ पांचवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी भी की. उन्होंने डेल स्टेन पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इससे पहले कप्तान ब्रैंडन मैक्लम ने भी सिर्फ 26 गेंद में 59 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसी (107 गेंद में 82) और कप्तान एबी डिविलियर्स (45 गेंद में नाबाद 65) की उम्दा पारियों के बाद डेविड मिलर (18 गेंद में 49 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से पांच विकेट पर 281 रन बनाए. लक्ष्य को डकवर्थ लुईस के आधार पर दोबारा तय किया गया क्योंकि ईडन पार्क पर बारिश के कारण लगभग दो घंटे खेल रूकने के कारण मैच को 50 ओवर की जगह 43 ओवर का कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका की हार में खराब क्षेत्ररक्षण की भी भूमिका रही क्योंकि उसने विरोधी बल्लेबाजों को आउट करने के कुछ मौके भी गंवाए. इलियट भी दो बार आउट होने से बचे. न्यूजीलैंड अब 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल में गत चैम्पियन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

 
 
Don't Miss