'सिंधु भाग्यशाली है, उसके पास मेरा पति है'

सिंधु भाग्यशाली है, उसके पास मेरा पति है: पुलेला गोपीचंद की पत्नी

जब उन्होंने अपनी अकादमी शुरू की थी तो माना जा रहा था कि उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिलेगी लेकिन उन्होंने यह बात गलत साबित कर दिखाई और वह देश के सबसे अच्छे बैडमिंटन कोच साबित हुए. सिर्फ साइना और सिंधू नहीं बल्कि श्रीकांत किदांबी, पी कश्यप, गुरुसाई दत्त, तरुण कोना जैसे खिलाड़ी भी गोपीचंद के शिष्य रहे हैं.

 
 
Don't Miss