मैनचेस्टर में कभी नहीं जीती है टीम इंडिया

PICS: क्या मैनचेस्टर में जीत का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया?

भारत और इंग्लैंड के बीच इन्वेस्टेक टेस्ट सीरीज का चौथा मैच गुरूवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होने जा रहा है. यहां भारतीय टीम ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता है और उसका उद्देश्य इस मैदान पर जीत का सूखा खत्म करने का होगा. साउथम्प्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम इंग्लैंड को अब ऐसे मैदान पर खेलने का मौका भी मिलेगा, जहां वह मेहमान टीम के खिलाफ कभी नहीं हारी है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए आठ मैचों में से मेजबान इंग्लैंड तीन में जीत दर्ज करने में सफल रही. शेष पांच मैच ड्रा रहे. भारतीय टीम का इस मैदान पर एक पारी में न्यूनतम स्कोर 58 रन रहा जो उसने 1952 में बनाया था जबकि इंग्लिश टीम का इस मैदान पर एक पारी में सबसे कम स्कोर 294 रन रहा है. मेजबान टीम ने आठ मैचों में सात बार अपनी पारी घोषित की. यह रिकार्ड साफतौर पर इस मैदान पर मेजबान टीम के प्रभुत्व को दर्शाता है.

 
 
Don't Miss