जयवर्धने क्रिकेट से हुए विदा

PICS:महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट को कहा Bye Bye..

श्रीलंका ने सीरीज 2-0 से जीती. पिछले साल अप्रैल में विश्व टी-20 चैंपियनशिप में श्रीलंका की खिताबी जीत के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने वाले 37 वर्षीय जयवर्धने अब अगले साल होने वाले विश्व कप तक सिर्फ वनडे क्रि केट खेलेंगे. श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे उन लगभग 4000 दर्शकों के बीच मौजूद थे जो कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब पर आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों में से एक की विदाई का साक्षी बनने पहुंचे थे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज दुनिया के उन पांच बल्लेबाजों में शामिल रहा जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में 11 हजार से अधिक रन बनाए. जयवर्धने के अलावा सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और कुमार संगकारा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. जयवर्धने ने 149 टेस्ट में 11814 रन बनाए जिसमें 34 शतक शामिल रहे. अंतिम टेस्ट में हालांकि चार और 54 रन की पारियां खेलने के बाद उनका औसत 50.02 से गिरकर 49.84 हो गया. टीम के साथियों ने मैच के बाद जयवर्धने को कंधे पर उठाया और पूरी टीम ने मैदान पर विजयी चक्कर लगाया.

 
 
Don't Miss