नंबर वन बल्लेबाज बने विराट

 नंबर वन बल्लेबाज बने विराट कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के उपकप्तान कोहली टॉप पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की सीरीज में दो शतकों के अपने जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज का खिताब हासिल कर लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को बेंगलुरू में समाप्त हुई सीरीज के बाद जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में विराट तीन स्थान की छलांग के साथ दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को अपदस्थ कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. विराट इस सीरीज से पहले 819 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे. सीरीज की समाप्ति के बाद विराट के खाते में 857 रेटिंग अंक हो गए हैं. विराट ने सीरीज के छठे वनडे में अपनी मैच विजयी शतकीय पारीके साथ 869 अंकों की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली थी लेकिन आखिरी मैच में शून्य पर रन आउट होने के कारण वह 857 अंकों पर आ गए. विराट ने इस सीरीज में दो शतकों और दो अर्धशतकों सहित कुल 344 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने में वह तीसरे स्थान पर रहे.

 
 
Don't Miss