IPL-7 होगा दक्षिण अफ्रीका में!

IPL-7 दक्षिण अफ्रीका जाने की संभावना बढ़ी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनावों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. इस कारण आईपीएल-7 के दक्षिण अफ्रीका में होने की संभावना प्रबल हो गई है. गृह मंत्रालय ने बीसीसीआई को भी इस बात की जानकारी दे दी है कि अप्रैल-मई में आम चुनाव कराए जा सकते हैं जिससे वह आईपीएल के दौरान सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता है. हालांकि मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि चुनावों के बाद वह आईपीएल मैचों को सुरक्षा दे सकता है. हालांकि खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर आईपीएल अधिकारी उनसे औपचारिक आग्रह करेंगे तो वह इस संबंध में गृह मंत्रालय से बात करने को तैयार है. बीसीसीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों सचिव संजय पटेल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बृहस्पतिवार को कें द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिलकर आईपीएल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की थी. शिंदे ने भी आईपीएल-7 में सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया था..

 
 
Don't Miss