Pics: Happy Birthday भज्जी

 Happy Birthday हरभजन सिंह, भज्जी हुए 34 साल के

भारतीय टीम में जोरदार वापसी करने वाले हरभजन फील्ड के अंदर या फील्ड के बाहर दोनों जगह हमेशा चर्चा में रहते हैं. भज्जी कई विवादों से जुड़े रहे हैं या तो श्रीसंत को थप्पड़ मारते हैं, तो कभी मैदान पर सचिन तेंदुलकर के गले लगकर रोने लगते हैं. हरभजन सिंह भारत के बेस्ट और क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं. हरभजन को 'भज्जी' और 'द टर्बनेटर' के नाम से भी जाना जाता है. हरभजन टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने ऐसा 2001 में भारत के ऑस्ट्रेलियाई टूर के दौरान किया था. हरभजन का जन्म एक सिख परिवार में हुआ. उनकी पांच बहने हैं. जनवरी 2008 में एन्ड्रयू सायमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. हरभजन ने उन्हें मैच के दौरान मैदान में बंदर कहा था. जिसके बाद आईसीसी ने भज्जी पर बैन लगा दिया था, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया. आईपीएल के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने के कारण भज्जी पर 11 मैचों का प्रतिबंध और एक मैच की फीस का जुर्माना लगा था.

 
 
Don't Miss