- पहला पन्ना
- खेल
- PICS: 'अब कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है'

हरभजन को खुशी है कि भारतीय टीम में उनके करीबी दोस्त आशीष नेहरा ने लगभग साढ़े चार साल बाद वापसी की है. उन्होंने कहा, ‘‘आशीष नेहरा भारत के लिये मैच विजेता रहा है. उसने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में विश्व कप के दौरान अहम भूमिका निभायी थी और वह 2011 वि कप अभियान में हमारा गुमनाम नायक था. केवल स्कोर बुक देखो कि नेहरा ने देश को कितने मैच जितवाये हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में सेमीफाइनल में उसने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन इसके बाद उसे चार साल तक भारतीय टीम में नहीं चुना गया. ’’
Don't Miss