PICS: 'अब कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है'

पिछले 15 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों को परेशान करने के बाद हरभजन सिंह को अब कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है और उनका मानना है कि वह आगामी टूर्नामेंटों के लिये भी अपने आजमाये हुए मजबूत पक्षों पर ही भरोसा करेंगे. हरभजन को आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारत की टी20 टीम में चुना गया है जो मार्च में भारत में होने वाले विश्व टी20 से पहले होगा. इस आफ स्पिनर से जब पूछा गया कि विश्व टी20 जल्द ही होने वाला है तो क्या वह इसके लिये कुछ खास गेंद इजाद कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मुझे प्रयोग करने या कैरम बाल या इस तरह की किसी गेंद पर काम करने की जरूरत है. आफ ब्रेक और दूसरा मेरे मजबूत पक्ष हैं. इससे मुझे पिछले 15 वर्षों में अच्छे परिणाम मिले हैं और कोई भी मुझसे मेरे 700 अंतरराष्ट्रीय विकेटों को नहीं छीन सकता है. ’’

 
 
Don't Miss