भारत सेमीफाइनल में

रोहित शर्मा की सेंचुरी से बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 109 रन से हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. रोहित शर्मा के शानदार शतक के बाद उमेश यादव की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना पाकिस्तान या आस्ट्रेलिया से होगा. रोहित के शतक की मदद से भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 302 रन बनाये.जवाब में बांग्लादेशी टीम 2007 का करिश्मा नहीं दोहरा सकी जब उसने राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम को विश्व कप से बाहर किया था.उसकी पूरी टीम 45 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई. भारत के लिये उमेश यादव ने नौ ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को दो दो विकेट मिले. भारत की इस विश्व कप में यह लगातार सातवीं और ओवरआल लगातार 11वीं जीत है. गेंदबाजों ने अब तक प्रत्येक मैच में विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को आउट किया . वनडे में यह कारनामा करने वाली भारत पहली टीम है. पिछले चैम्पियन भारत का सामना 26 मार्च को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल में पाकिस्तान या आस्ट्रेलिया से होगा. पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल कल एडीलेड में खेला जायेगा.

 
 
Don't Miss