गावस्कर बोले, 1981 में की थी बड़ी गलती

PICS: गावस्कर ने कहा- 1981 में की थी बड़ी गलती, अपने व्यवहार पर है खेद

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बहुचर्चित बहिष्कार की घटना के लगभग तीन दशक बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विरोध जताने के अपने तरीके पर शनिवार को खेद जताया. उन्होंने कहा कि यह उनकी तरफ से बहुत बड़ी गलती थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1981 की सीरीज खराब अंपायरिंग के कारण प्रभावित रही. डेनिस लिली की इनकटर पर अपने तीसरे टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहे रेक्स वाइटहेड ने गावस्कर को पगबाधा आउट दे दिया. गावस्कर का मानना था कि गेंद उनके बल्ले को छूकर पैड पर लगी. वह क्रीज से नहीं हटे और उन्होंने अपना विरोध जताया. गावस्कर ने अपना बल्ला पैड पर पटका ताकि अंपायर उनकी नाराजगी को समझ सकें. गावस्कर जब बेमन से पवेलियन लौट रहे थे तभी रिपोर्टों के अनुसार लिली ने कोई टिप्पणी कर दी जिससे बात बिगड़ गयी. गावस्कर वापस आये और उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान को भी क्रीज छोड़ने की हिदायत दे डाली.

 
 
Don't Miss