सनराइजर्स ने KKR को रौंदा

डेविड वार्नर की तेजतर्रार पारी, सनराइजर्स जीता

वार्नर ने 55 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 91 रन बनाये. उन्होंने शिखर धवन : 46 गेंद पर 54 रन : के साथ पहले विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी की. जब वार्नर खेल रहे थे तो लग रहा था कि सनराइजर्स 200 रन तक पहुंचने में सफल रहेगा लेकिन उनके आउट होते ही रन गति धीमी पड़ गयी. सनराइजर्स ने आखिर में चार विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. सनराइजर्स की पारी समाप्त होने के बाद मूसलाधार बारिश आ गयी जिसके कारण लगभग दो घंटे तक खेल नहीं हो पाया. आखिर में केकेआर को 12 ओवर में 118 रन बनाने का लक्ष्य मिला. रोबिन उथप्पा : 21 गेंद पर 34 रन : ने उसे अपेक्षित शुरूआत दी. इसके बाद हालांकि मनीष पांडे : 24 गेंद पर नाबाद 33 रन : और यूसुफ पठान : सात गेंद पर छह रन : जरूरत के समय तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और आखिर में केकेआर चार विकेट पर 101 रन ही बना पाया. केकेआर की तरफ से आखिरी तीन ओवरों में केवल एक चौका लगा. सनराइजर्स की यह पांचवें मैच में दूसरी जीत है. केकेआर ने भी इतने ही मैच खेले हैं और उसकी यह दूसरी हार है. उथप्पा और गौतम गंभीर : चार : दोनों को पहले तीन ओवरों में जीवनदान मिले. प्रवीण कुमार ने गंभीर का आसान कैच छोड़ा लेकिन आखिर में यही गेंदबाज पारी के चौथे और पावरप्ले के आखिरी ओवर में केकेआर के कप्तान को बोल्ड करने में सफल रहा.

 
 
Don't Miss