PICS:टीम इंडिया की नजरें कोटला पर

PICS:दक्षिण अफ्रीका के सफाये के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम के तीन प्रमुख सदस्यों विराट,ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के लिये फिरोजशाह कोटला घरेलू मैदान है और ये तीनों ही खिलाड़ी अपने मैदान में जीत से 3-0 के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. इस मुकाबले में एकबार फिर सभी नजरे अिन,जडेजा और मिश्रा की तिकड़ी पर लगी रहेंगी कि ये स्पिनर कोटला में क्या कारनामा करते हैं. अिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा 24 विकेट ले चुके हें जबकि जडेजा के हिस्से में 16 विकेट आये हैं.

 
 
Don't Miss