अवध वारियर्स IBL के फाइनल में

 अवध वारियर्स मुंबई मास्टर्स को हराकर IBL के फाइनल में

अवध वारियर्स ने बृहस्पतिवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई की टीम मुंबई मास्टर्स पर 3-2 से जीत हासिल की. वारियर्स की जीत में पीवी सिंधु और डबल्स विशेषज्ञ मार्किस किडो की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सिंधु ने एकल जीतकर टीम को बराबरी दिलाई और फिर किडो ने पहले पुरुष युगल और फिर निर्णायक मिक्स्ड डबल्स मैच जीते जबकि मास्टर्स के लिए वेई और व्लादिमीर इवानोव ने पुरुष एकल मैच जीते. सेमीफाइनल टाई के पहले एकल मुकाबले में विश्व के नंबर एक मलयेशिया खिलाड़ी वेई ने वारियर्स के भारतीय शटलर आरएमवी गुरुसाई दत्त को एकतरफा अंदाज में 21-15, 21-7 से हराकर मुंबई को 1-0 की बढ़त दिलाई. वेई को गुरुसाई दत्त से अपना मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई. वेई ने पहला गेम 7-4 की बढ़त बनाने के बाद 21-15 से जीता. दूसरे गेम में चोंग वेई ने मनमाने अंदाज में अंक बटोरते हुए 14-1 की बढ़त बनाई और फिर 21-7 से गेम तथा मैच समाप्त कर दिया. इसके बाद विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने डेनमार्क की दिग्गज खिलाड़ी टाइन बाउन को 21-16, 21-13 से पराजित कर अवध वारियर्स को 1-1 से बराबरी दिला दी. सिंधु ने एकतरफा अंदाज में अनफिट टाइन बाउन से मैच 33 मिनट में जीता. टखने की चोट के कारण बाउन का इस एकल मैच और फिर बाद में मिक्स्ड डबल्स में भी मूवमेंट प्रभावित रहा, जिससे वारियर्स के खिलाड़ियों को जीत हासिल करने में आसानी हुई.

 
 
Don't Miss