- पहला पन्ना
- खेल
- PICS: भारत बाहर,आस्ट्रेलिया फाइनल में

भारत की जीत के लिए देशभर में हवन, यज्ञ और प्रार्थनाएं की गयी थी और इस सेमीफाइनल को लेकर देशभर में जैसे जूनुन का माहौल था लेकिन शीर्ष चार बल्लेबाजों के 108 रन तक पवेलियन लौट जाने के बाद यह जुनून धीरे-धीरे ठंडा होता चला गया. रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 76 रन जोडे लेकिन इसके बाद 108 रन तक जाते-जाते भारत ने चार विकेट गंवा दिए. शिखर ने जोश हेजलवुड की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश में ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमाया.
Don't Miss