PICS: भारत बाहर,आस्ट्रेलिया फाइनल में

PICS:भारत का सपना तोड़कर आस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में

इससे पहले स्टीवन स्मिथ(105 रन) और आरोन फिंच(81) के बीच दूसरे विकेट के लिये 182 रन की बड़ी साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 328 रन का मजबूत स्कोर बनाया. भारतीय गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में वापसी करते हुए एक समय 34 ओवर तक आस्ट्रेलिया को 200 के अंदर रखा लेकिन फिर आखिरी नौ ओवरों में 74 रन पड़ गये जो भारत को महंगे पड़े.

 
 
Don't Miss