सबसे महंगे रहे सायना और चोंग वेई

PICS: पीबीएल की नीलामी में सबसे महंगे बिके साइना और ली चोंग वेई

साइना और ली चोंग वेई सोमवार को नीलामी का हिस्सा नहीं थे क्योंकि रविवार को पर्दे की पीछे की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों ने भारतीय स्टार के लिए अधिकतम स्वीकृत राशि एक लाख डालर की बोली लगाई और बाद में पीबीएल के नये नियमों के तहत लाटरी के जरिये फैसला किया गया कि वह किस टीम से जुड़ेंगी. मुंबई और हैदराबाद की टीमें ली चोंग वेई को अपने साथ जोड़ना चाहती थी और उन्होंने मलेशियाई खिलाड़ी के लिए अधिकतम बोली लगाई लेकिन लाटरी के बाद वह एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड की हैदराबाद फ्रेंचाइजी के खाते में गए.

 
 
Don't Miss