पठान बंधुओं ने शुरू की क्रिकेट अकादमी

पठान बंधुओं ने अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू की

क्रिकेटर यूसुफ और इरफान पठान ने गुरुवार को अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरूआत की जिसे 'क्रिकेट अकादमी आफ पठान्स' नाम दिया गया है. यह अकादमी अगले महीने के आखिर से उनके घरेलू शहर बड़ौदा में काम करना शुरू कर देगी. इन दोनों भाईयों ने कहा कि उनमें अब भी पांच से सात साल की क्रिकेट बची हुई है. इरफान ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ''यह लंबे समय से हमारा विजन था और हम खेल को वापस कुछ देना चाहते हैं. हम कुछ अलग करना चाहते हैं और इस अकादमी के दो भाग होंगे. पहला कोर्स आठ-नौ सप्ताह को होगा जिसके बाद बच्चा एडवांस कोर्स कर सकता है. हम उन स्कूलों में जाएंगे जहां आधारभूत ढांचा है और वहां अपना काम करेंगे.''

 
 
Don't Miss