PICS: पाक खिलाड़ियों के जश्न पर बवाल

PICS: हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराने के बाद पाक खिलाड़ियों ने शर्ट उतारकर चिढ़ाते हुए मनाया जश्न

भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में हॉकी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल के लिए मैच हुआ. इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत पर रोमांचक जीत दर्ज की. अपनी रोमांचक जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी शर्ट उतारकर बेहद शर्मनाक तरीके से जीत का जश्न मनाया. इसपर वहां मौजूद भारतीय खेल प्रशंसकों के त्योरियां चढ़ गयीं. वहीं हॉकी इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर ऐतराज जताते हुए शिकायत की है. हॉकी इंडिया ने पाक खिलाड़ियों के व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया है. उधर, पाकिस्तानी कोच ने टीम के खिलाड़ियों के इस आक्रामक जश्न पर माफी मांगी है. गौरतलब है कि भारत पर जीत के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों ने हूटिंग कर रहे दर्शकों को जवाब देने के लिए अपनी टी-शर्ट उतार कर जश्न मनाया था. पाकिस्तानी खिलाड़ी जोश में होश होते हुए दर्शकों की ओर मुखातिब होकर हाथ के इशारों से उन्हें चिढ़ाते नजर आ रहे थे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर हॉकी इंडिया के प्रेजिडेंट नरेंद्र बत्रा ने कहा कि इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है. वहीं पूर्व कप्तान राजपाल सिंह ने कहा कि यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए शर्म की बात है. दर्शकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.

 
 
Don't Miss